Flood in Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी की बाढ़ से कटरी इलाके के 50 गांव जलमग्न हो गए हैं. कटरी के आबादी क्षेत्र के करीब 12 संपर्क मार्गों पर पानी भरने से जुड़े सभी गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. कई गांवों के किसान अपने जानवरों और घर के सामान को लेकर ऊंचे स्थानों पर पलायन करने लगे हैं. 


कटरी क्षेत्र के बांगरमऊ-बरुआ घाट मार्ग पर ग्राम माढ़ापुर की पुलिया पर से करीब चार फीट पानी की धारा बह रही है. जिससे मार्ग से जुड़े सेरसा पुरवा, कछियन पुरवा, उमरिया भगवंतपुर, पपरिया, बांधा, दर्शन खेड़ा, कमलापुर, शिवपुरी, परसुरामपुर, खजुरिया, मुड़ेरा और हूसेपुर सहित करीब 50 गांवों का आवागमन ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है.


वहीं भुड्डा-भिखारीपुर पतसिया मार्ग और मलियन पुरवा-मेला रामकुंवर मार्ग और मदार नगर-छतरापुर कोलिया मार्ग पर पानी कमर तक भरा है. इनसे संबद्ध करीब 50 गांवों के लोग घरों में कैद हो गए हैं. पानी कटरी के गांवों से होते हुए कल्याणी नदी में गिरने लगा है. गंजमुरादाबाद में लोग अब अपने सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. बाढ़ की चपेट में आए लोगों के सामने बिजली, शुद्ध पेयजल, पशुओं के लिए हरे चारे का संकट है.


बांगरमऊ के ज्यादातर क्षेत्र प्रभावित


बांगरमऊ क्षेत्र के गांव भिखारीपुर पतसिया, भगवंतपुरवा, सहिबापुर, मुन्नी पुरवा, कुंशी, रतईपुरवा, सिरघरपुर एहतमाली (गहरपुरवा) सिरधरपुर गैर एहत माली, जसरापुर, दारापुर, मेला रामकुंवर, आलमऊ सराय, उमरपुर बख्तौरी, विक्राम पुर, रसूलपुर मंझगंवा, देवरखेड़ा, सुप्पा पुरवा, भिखारिया पुर, अडंगापुर, देवीदीन पुरवा और जाफराबाद गांव पानी से घिरे हैं. इनमें बिजली की आपूर्ति पिछले दो हफ्ते से ठप है.


मकानों में घुसा पानी


शुक्लागंज नगर के कई रिहायशी इलाकों में पानी पहुंच गया है. कुछ ऐसे मकान हैं, जहां एक खंड पानी में डूब चुका है. लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं. वहीं प्रशासन ने राहत और बचाव काम तेज करते हुए नावें बढ़ा दी हैं. शुक्रवार सुबह जलस्तर 113.210 तक पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो शुक्रवार शाम तक पानी बढ़ने की आशंका है.


नाव से राहत और बचाव कार्य जारी


छह दिन से गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे चंपापुरवा, मनसुख खेड़ा, तेजीपुरवा, राजीव नगर, शक्ति नगर, मनोहर नगर, गंगा नगर, रविदास नगर, अहमद नगर के निचले इलाके के सैकड़ों मकान जलमग्न हो गये हैं. लेखपाल मनोज यादव ने बताया कि ठाकुर खेड़ा, विष्णुपुरी, भातू फार्म में भी पानी पहुंच गया है. वहां बचाव और राहत कार्य के लिए नावें लगा दी गई हैं. क्षेत्र में 29 नावें लगी हैं. सिटी मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.


यह भी पढ़ें-


UP Politics: 'अजय से लिया और अजय को दिया...', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बृजलाल खाबरी की प्रतिक्रिया