UP News: उन्नाव (Unnao) पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज आपके बच्चे सुरक्षित हैं. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा था कि बेटियों को मां गंगा ने बुलाया है. स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीरिया में आईएसआईएस आतंकवादी नर्स का अपहरण कर लेते हैं. दुनिया ने देखा कि पीएम मोदी के एक टेलीफोन कॉल पर आतंकवादी संगठन और सरकार आपस में बातचीत कर बच्चों को छोड़ देते हैं. बच्चे भारत की धरती सुरक्षित पहुंचते हैं. अभी आपने यूक्रेन-रूस का युद्ध देखा है. कह सकते हैं कि दुनिया के अंदर रहनेवाले भारतीय बच्चे सुरक्षित हैं.


पहलवान विश्वास रखें, न्याय मिलेगा-स्वतंत्र देव सिंह


पीएम मोदी के नेतृत्व में एक गरीब भी खुश है. सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि पहलवानों को विश्वास करना चाहिए. न्याय जरूर मिलेगा. स्वतंत्र देव सिंह सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव डकारी में बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मंत्री ने निर्माण कार्य में देरी और खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.


उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों को सुधर जाने की चेतावनी दी. मंत्री ने कार्यदायी संस्था को जुलाई तक काम पूरा करने के निर्देश दिए. स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भूगर्भ जल स्तर को सुधारने के लिए सरकार सजग है. बड़े स्तर पर सरकार काम कर रही है.


जल संचयन को योगी सरकार की बताई प्राथमिकता


जल संचयन योगी सरकार की प्राथमिकता है. भूगर्भ जल के गिरते स्तर पर उन्होंने कहा कि समस्या का हल करने के लिए चर्चा की जा रही है. जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाले संगठन आगे आ रहे हैं. वृक्षारोपण का काम सामाजिक संगठन और सरकार दोनों मिलकर कर रहे हैं.


Wrestlers Protest: 5 जून को अयोध्या में होने वाली पंचायत पर बोले राकेश टिकैत, कहा- बच्चियों के आरोपों का संत महात्मा दें जवाब


भूगर्भ जल के गिरते स्तर को ठीक करने के लिए सरकार गंभीर है. मंत्री ने कहा कि उन्नाव से लेकर पूरे राज्य के अंदर बरसात का पानी बचा कर घर का पानी घर में और खेत का पानी खेत में संचय करने का काम सरकार कर रही है.