Army Truck Accident: उन्नाव का लाल सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शहीद हो गया. बता दें कि कल सुबह सिक्किम के जेमा में आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए, जिसमें यूपी के उन्नाव का लाल श्याम सिंह भी शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में हर तरफ मातम का माहौल हो गया है. वहीं 4 बजे तक शव आने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि मौरावां थाना क्षेत्र के ककरारीखेड़ा गांव निवासी सुंदर लाल यादव के 30 साल का बेटा श्याम सिंह यादव साल 2011 में सेना में नायक के पद पर भर्ती हुए थे. शहीद श्याम सिंह का विवाह 2013 में रायबरेली की रहने वाली विनीता से विवाह हुआ था. शहीद का 8 साल का बेटा भी है. वहीं शहीद श्याम सिंह यादव भाइयों में इकलौते थे.


8 दिसंबर को घर से वापस ड्यूटी पर गए थे


बताया जा रहा है कि वो छुट्टियां खत्म होने से 8 दिसंबर को घर से वापस ड्यूटी पर सिक्किम गए थे. शुक्रवार की रात को उनके परिवार को इस घटना की जानकारी और बेटे की शहादत की खबर दी गई. जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शहीद के माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही आसपास के लोग घर पर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं परिवार वालों को ढांढस बंधाने हर कोई पहुंच रहा है. वहीं उन्नाव के लाल की शहादत की खबर पर हर आंखें नम हो गई है. ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह ने बताया कि श्याम जब भी घर आते थे, तो गांव के लड़कों को आर्मी में जाने और देश की सेवा के लिए प्रेरित करते थे. बता दें कि नॉर्थ सिक्किम में शुक्रवार (23 दिसंबर) को सेना के ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें 16 जवान शहीद हो गए.


ये भी पढ़ें- Watch: बांके बिहारी मंदिर में गार्डस की गुंडागर्दी, सेल्फी लेने के विवाद पर की भक्तों की जबरदस्त पिटाई