UP News: प्रतापगढ़ में दुल्हन की विदाई देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूल्हा दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कर ले गया. विवाह समारोह का आयोजन रानी राम प्रिया गार्डन में हुआ. हेलीकॉप्टर में दुल्हन के साथ दूल्हा और ननद भी मौजूद थी. हेलीकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. हैलीपैड पर पुलिसकर्मी और दमकल विभागों की टीम भी मौजूद रही. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले प्रतापगढ़ पुलिस ने हैलीपैड स्थल को कब्जे में ले लिया था.


हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले गया दूल्हा


पट्टी तहसील के उपाध्यायपुर ग्राम निवासी कृपाशंकर तिवारी ने बेटी का रिश्ता मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर इंजीनियर से किया था. शिवा ने सतीश पांडेय के साथ सात फेरे लिए. सत्यप्रकाश पांडेय बेटे की बारात लेकर सुल्तानपुर से आए थे. रानी राम प्रिया गार्डन में शादी समारोह का आयोजन संपन्न हुआ. दूल्हा-दुल्हन को मेहमानों ने शादी की मुबारकबाद दी. विवाह संपन्न होने के बाद कृपाशंकर तिवारी पैतृक गांव उपाध्यायपुर से बेटी को विदा किया. हेलीकॉप्टर में बिठाकर दुल्हन बनी बेटी शिवा की विदाई पिता ने की. भावुक मन से परिजनों ने बेटी को ससुराल के लिए विदा किया. दुल्हन के साथ दूल्हा और ननद हेलीकॉप्टर में सवार हुए.



अनोखी शादी की जिले भर में चर्चा


हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. सेल्फी लेने के बाद उन्होंने शाही अंदाज में दूल्हा-दुल्हन को विदाई दी. दूल्हा हेलीकॉप्टर में दुल्हनिया को बिठाकर हैलीपैड से उड़ गया. दुल्हन के पिता कृपाशंकर तिवारी मुंबई से प्रकाशित होने वाली पत्रिका के प्रधान संपादक हैं. कृपाशंकर तिवारी के बेटे आलोक रंजन तिवारी भी मीडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद पर कार्यरत हैं. अनोखी शादी की चर्चा जिले भर में हो रही है. लोगों का कहना है कि अनोखी शादी बहुत दिनों तक याद रखी जाएगी. 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बदले सुर! BJP उम्मीदवार का किया था विरोध, अब बेटे ने बताई सच्चाई!