Smriti Irani Amethi Visit: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को अमेठी दौरे पर पहुंची. दौरे के क्रम में उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. अमेठी सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार को समर्पित कांग्रेस का नेतृत्व हर दिन नए घोटाले को परिभाषित कर रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस नए घोटाले को परिभाषित कर रही है.


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा


स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की कैश बरामदगी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में प्रत्येक घर को समृद्ध और सुरक्षित करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू गांधी खानदान में किसका एटीएम हैं. जनता को जवाब का इंतजार रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंसान के साथ साथ मशीन थक गई लेकिन अभी भी कांग्रेस नेता के घर से भ्रष्टाचार का पैसा बरामद हो रहा है. बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 'खजाने' का खुलासा हुआ है. 


भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को खरी-खरी


उन्होंने कहा कि धीरज साहू कांग्रेस के पहले भ्रष्ट सांसद नहीं हैं. कांग्रेस के एक सांसद को अदालत ने कोयला घोटाले में सजा दे रखी है. स्मृति ईरानी ने पूछा कि ऐसा क्यों हैं जहां घोटाला वहीं कांग्रेस का नेता. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंची थीं. अमेठी पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री के दौरे में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता साथ रहे. स्मृति ईरानी ने छात्राओं को स्मार्टफोन देने के साथ लाभार्थियों को चेक सौंपा. 


UP News: 'कांग्रेस सांसद धीरज साहू के 'खजाने' को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, कहा- 'मोहब्बत की दुकान से भ्रष्टाचार...'