पूर्वांचल में सड़क और यातायात सुविधाओं के विस्तार को लेकर गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल एक बार फिर रंग लाई है. बीजेपी सांसद द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए प्रस्तावों पर मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

सांसद रवि किशन शुक्ला ने एनएच-27 (गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग) और एनएच-24 (वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग) पर बाईपास रोड, सिक्स लेन और वैकल्पिक लिंक-रोड निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया था. 

रवि किशन ने तर्क दिया था कि इन मार्गों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे जाम और दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं. गोरखपुर महानगर और उससे सटे कस्बों-गांवों को राहत देने के लिए सड़क विस्तार समय की जरूरत है. 

रवि किशन के प्रस्ताव का संज्ञान

सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत सज्ञान लिया और पत्र भेजकर आश्वस्त किया कि प्रस्तावित मार्गों के विकास के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

इस उपलब्धि पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ का जो सपना साकार हो रहा है, उसका सीधा लाभ गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि और मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में जो क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है, वह इसी नेतृत्व की देन है."

उन्होंने आगे कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी. खासकर गोरखपुर-लखनऊ और वाराणसी-गोरखपुर मार्ग धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं. इनके विकास से गोरखपुर की पहचान और मजबूत होगी तथा लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

BJP सांसद की बहन का ससुराल में उत्पीड़न, नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश, बीच सड़क पर डंडों से पीटा