Varanasi News: वाराणसी दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के केएन उडप्पा सभागार में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निर्माण व डाउनलोड पर आधारित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. BHU स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए आने वाले 5 वर्षों में 2500 हज़ार करोड़ रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. बीएचयू अस्पताल में शहर के साथ-साथ दूर दराज पूर्वांचल के भी मरीज भारी संख्या में पहुंचते हैं ऐसे में सभी को अच्छा इलाज मिले इसके लिए दिशा निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह , मेयर अशोक तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे.


 इलाज के अभाव में न लौटें मरीज


आयुष्मान कार्ड से जुड़े कार्यक्रम के अलावा सुर सुंदर दास अस्पताल के भविष्य की जरूरतों व बेहतर कार्य प्रणाली को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चिकित्सकों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि BHU पर लोड अधिक है, लेकिन कोई भी मरीज यहां से बिना इलाज के लौटना नहीं चाहिए. बीएचयू अस्पताल में लगभग 2600 बेड हैं और आने वाले समय में इसे 3000 करने पर जोर देना होगा. अस्पताल में बेड से लेकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा. आने वाले 5 वर्षों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए 2500 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे.


पूर्वांचल का बड़ा केंद्र है बीएचयू


BHU के सुर सुंदर दास अस्पताल में यूपी के साथ-साथ बिहार से भी भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं और दशकों से पूर्वांचल के इस बड़े चिकित्सा संस्थान पर मरीज अपने इलाज के लिए काफी हद तक निर्भर रहते हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का BHU जाना बेहद अहम माना जा रहा है. अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर लिए गए इन निर्णय से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा अन्य उचित चिकित्सा इलाज और शोध के माध्यम से इन मरीजों को दूसरे बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना होगा. 


Neeraj Chopra: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, जयंत चौधरी बोले- 'मेडल्स से भरा उनका कमरा'