Umesh Pal News: दिवंगत नेता और वकील उमेश पाल के अपहरण कांड में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से बरी किए गए अशरफ उर्फ खालिद अजीम की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. अपहरण कांड में भले ही उसे बरी कर दिया गया हो लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अशरफ पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इस बाबत पूछताछ के लिए अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. पूर्व विधायक पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची.


माना जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बरेली जेल मे 11 फरवरी की तारीख के बारे में पूछेगी. इसी दिन गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और असद बरेली जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार पुलिस अशरफ से 250 से अधिक सवाल पूछ सकती हैं. इसमें उमेश की रेकी, हत्या की प्लानिंग, मोबाइल फोन, जेल कर्मियों के साथ सांठ-गांठ जैसे कई सवाल हैं.


पत्नी को सताया एनकाउंटर का डर
इसी मामले को लेकर अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी है. इस बीच अशरफ की पत्नी ने कहा, "आज उनकी कोर्ट में पेशी है. हमें उनके एनकाउंटर का डर है. हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे." इससे पहले अशरफ भी अपने एनकाउंटर का डर जताया था. अशरफ ने कहा था, ''जेल में फिलहाल मुझे कोई खतरा नहीं है. जेल के बाहर खतरा है.'


उधर, गुजरात की साबरमती जेल में अशरफ के भाई अतीक अहमद से पूछताछ होगी. हालांकि पुलिस ने अदालत ने उससे उमेश पाल हत्याकांड नहीं बल्कि जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमला करने और जेसीबी से घर गिराने के मामले में पूछताछ करेगी. इस बाबत पुलिस को अदालत की ओर से रिमांड भी मिल गई है.


Kanpur Fire: 30 घंटे बाद भी रह रहकर धधक रही आग, 800 दुकानों समेत 150 करोड़ का सामान जलकर खाक