Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल का प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 24 फरवरी को मर्डर हुआ था. उमेश पाल बीएसपी (BSP) के विधायक रहे राजू पाल (Raju Pal Murder Case) के हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. इसके बाद यूपी पुलिस (UP Police) ने सोमवार को उमेश पाल मर्डर में पहली गोली चलाने वाले शूटर का एनकाउंटर कर दिया गया है. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी विजय उर्फ उस्मान मारा गया.


दरअसल, यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार की सुबह शूटर विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया है. एनकाउंटर के बाद आरोपी के पास से तंमाजा बरामद हुआ है. सूत्रों का दावा है कि ये शूटर बम फेंकने में भी माहिर था. इस एनकाउंटर में एक पुलिस कर्मी भी घायल है. हालांकि पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो अभी खतरे से बाहर है.





UP Politics: सीएम योगी के दावे पर अखिलेश यादव का जवाब, आजम खान समेत इन नेताओं पर किया बड़ा दावा


लगातार बदल रहा था जगह
सूत्रों का दावा है कि बीते 10 दिनों से प्रयागराज में था. लेकिन हर 5 से 6 घंटे पर अपनी लोकेशन बदल रहा था. उस्मान प्रयागराज के आसपास के कई जगहों पर रह रहा था. उसके छिपे होने की सूचना पुलिस को मुखबिरों के जरिए मिली है. जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेरे बंदी की. माना जा रहा है कि वो अपने परिवार से मिलने आया था. लेकिन भागने की फिराक में पुलिस एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने पहले उसको ललकारा, जबकि आरोपी ने भागने की कोशिश की तभी एनकाउंटर हुआ. इस दौरान पुलिस ने उसे मार गिराया.


ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में हुई है. इससे पहले पुलिस अरबाज नाम के शूटर को भी मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है. उमेश पाल की हत्या के तीसरे दिन ही पुलिस ने अरबाज को मार गिराया था. अरबाज वो शख्स था जो हमले में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार चला रहा था. वो अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था. ये मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई थी.