Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रयागराज (Prayagraj) की एक अदालत द्वारा हाल ही में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अतीक अहमद के बहनोई को लेकर एबीपी गंगा के कैमरे पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. वीडियो में अतीक के बहनोई डॉ अखलाक से गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. 


एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया था कि गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम डॉ. अखलाक को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई. प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुड्डू मुस्लिम व साबिर मेरठ आए थे. वहीं अब सामने आए वीडियो में अखलाक से गुड्डू मुस्लिम बात करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में नीचे कपड़े में अखलाक नजर आ रहा है, जबकि गुड्डू सफेद शर्ट पहने दिख रहा है. 



UP Politics: अखिलेश यादव के एलान से BJP के विरोधियों की बढ़ी चिंता, जानिए वजह


वीडियो में सामने आई ये बातें
अब इस वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि गुड्डू का अकसर वहां आना जाना था. ये वीडियो तीन मार्च की सुबह का बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों बैठक बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ घर की महिलाएं भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों गले मिलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, गौर करने वाली बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है. हालांकि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. 


सूत्रों के अनुसार, इसी साल फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थे. उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक को शूटरों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अखलाक पर न सिर्फ शूटरों को पनाह देने, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है. उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक कथित तौर पर फरार आरोपितों को शरण दे रहा था और पुलिस से भागने में उनकी मदद भी कर रहा था.