भोजपुरी के सुपरहिट एक्टर और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी बिग बॉस के घर का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस सीजन 4 में हिस्सा लिया था. शो में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, वह शो के फिनाले तक नहीं पहुंच सके थे. 


बिग बोस के घर में मनोज तिवारी विवादों में भी रहे थे. उनका डॉली बिंद्रा के साथ विवाद काफी बढ़ गया था. दरअसल, आमलेट बनाने को लेकर डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी.


इसके बाद घर के सदस्यों ने उन्हें अलग किया था. डॉली बिंद्रा के साथ हुई लड़ाई के बाद मनोज तिवारी को श्वेता तिवारी का साथ मिला था. शो के दौरान मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, मनोज तिवारी फिनाले तक नहीं पहुंच पाए थे. शो का ख़िताब श्वेता तिवारी ने अपने नाम किया था. 



अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं मनोज तिवारी 


बता दें कि मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के लंबे समय तक बड़े एक्टर और सिंगर माने जाते रहे हैं. हालांकि अब वो उससे कहीं बड़े राजनीतिज्ञ माने जाते हैं. उनकी सिंगिग और एक्टिंग का फेम भोजपुर इलाके से निकलकर देश के कई हिस्सों तक पहुंचा चाहे वो यूपी हो, या फिर पंजाब से लेकर दिल्ली हो. इसी फेम को कैश कराते हुए जब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया तो वहां भी सफलता उनके हाथ लगी. 


जानिए कैसा रहा है मनोज तिवारी का राजनीतिक सफर


मनोज तिवारी का राजनीतिक सफर भी विवादों वाला जरूर रहा लेकिन फेमस रहा. पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा और बाद में 2014 में वो बीजेपी के लिए मैदान में उतर गए और पार्लियामेंट पहुंचने में सफल रहे. वह लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं लेकिन उनके फैंस अब भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश की बीएसपी में बड़ी सेंधमारी, मायावती के छह बागी विधायक अब करेंगे साइकिल की सवारी


हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक सपा में शामिल, अखिलेश यादव का दावा- बीजेपी 150 विधायकों का टिकट काटेगी