UKPSC Junior Engineer Exam Schedule 2021 Released: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 (UKPSC State Junior Engineering Services Exam Schedule 2021) की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा (UKPSC Junior Engineer Recruitment 2022) के लिए आवेदन किया हो, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूकेपीएससी जेई परीक्षा (Uttarakhand Sakari Naukri) 07 मई से 10 मई 2022 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी.


इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड –


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा (UKPSC JE Bharti 2021) के लिए प्रवेश-पत्र 21 अप्रैल 2022 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे तय तारीख के बाद से आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –


रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukpsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर JE 2021 नाम का एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • इस विंडो पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यूकेपीएससी जेई परीक्षा 2021 का शेड्यूल चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें:


KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुए एडमिशन, क्लास टू और ऊपरी कक्षाओं के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Delhi: सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री लेवल क्लासेस के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एडमिशन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां