उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने विज्ञापन संख्या (A-3/E-4/2021-22) के अंतर्गत कंबाइंड स्टेट जूनियर सर्विस एग्जाम के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 776 पदों पर नियुक्ति होनी है. यूकेपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के सात सौ से ऊपर पद इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे.

ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2021 से आरंभ हो गई है और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2021 है. इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो और देर न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ऑनलाइन करें अप्लाई -

जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - ukpsc.gov.in

इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर कोई कैंडिडेट एक से ज्यादा पदों के लिए अलग-अलग आईडी और फोन नंबर या एक ही आईडी से आवेदन करता है और आवेदन शुल्क भरता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

अन्य अहम जानकारियां -

यूकेपीएससी के इन पदों पर चयन होने पर कैंडिडेट को महीने के 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. इन पदों के लिए 21 से 42 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं और अगर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट का संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए होना जरूरी है. ये जानकारी सांकेतिक है, इस बारे में विस्तार से पता करने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

PPSC Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने Inspector के 320 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन 

BFUHS Recruitment 2021: पंजाब में स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल के एक हजार से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई