PM Modi Uttarkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड की यात्रा पर जाने वाले हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी अपने इस दौरे पर देहरादून में रैली को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर पंडा समाज बिल्कुल चिंता न करें.


उत्तराखंड को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से कई परियोजनाओं की सौगात उत्तराखंड वासियों को मिलने वाली है और कई ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. जो लगभग पूरी होने वाली है तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्तराखंड की जनता काफी ज्यादा उत्साहित है और पलक पावडे बिछा कर उनका इंतजार कर रही है. अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड को बहुत कुछ दिया है जिसका आभार उत्तराखंड की जनता आज भी करती है. उनका 5 बार का केदारनाथ दौरा हो चुका है. प्रधानमंत्री उत्तराखंड से काफी प्यार करते हैं और उत्तराखंड की जनता की उनसे काफी ज्यादा प्यार करती है.


देवस्थानम बोर्ड मामले का जल्द होगा निपटारा
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड मामले को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है और उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही इस मामले का निपटारा हो जाएगा. इसलिए पंडा समाज को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्तर का उनके साथ खड़ी हुई है. वहीं उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनने वाली है इसमें कोई शक सुबह नहीं है. क्योंकि जिस तरह से प्रदेश सरकार उत्तराखंड में काम कर रही है उसकी चारो ओर प्रशंसा हो रही है क्योंकि हमारी सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करती है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: मायावती के ओएसडी रहे गंगा राम समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल


UP Election 2022: जानिए- CM योगी आदित्‍यनाथ ने किसे बताया भस्‍मासुर? लोगों से की सतर्क रहने की अपील