कांग्रेस नेता उदित राज के एक बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में उदित राज ने OBC समुदाय से अपील की कि वे राहुल गांधी का साथ दें, क्योंकि वे उनके लिए ‘दूसरा बाबासाहेब आंबेडकर’ साबित हो सकते हैं. इस बयान पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस पर OBC समुदाय को धोखा देने और बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह से अम्बदेकर का नाम अच्छा नहीं लगता.
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उदित राज के बयान पर कहा कि कांग्रेस के मुंह से बाबासाहेब का नाम शोभा नहीं देता. कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का विरोध किया, संविधान सभा में बाधाएं डालीं और जवाहरलाल नेहरू ने आरक्षण के खिलाफ पत्र लिखा था.
जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी- संजय निषाद
सजंय निषाद ने सवाल उठाया कि 67 साल सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने OBC के लिए क्या किया? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने OBC से वोट तो लिए, लेकिन उन्हें केवल धोखा दिया. संजय निषाद ने कहा कि जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी.
कांग्रेस ने आंबेडकर का सम्मान कभी नहीं किया- संजय निषाद
वहीं संजय निषाद ने कांग्रेस पर आंबेडकर और OBC के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लागू करने में कांग्रेस ने बाधाएं डालीं और आंबेडकर का सम्मान कभी नहीं किया. निषाद ने दावा किया कि BJP-NDA सरकार ही OBC समुदाय के उत्थान के लिए ठोस कदम उठा रही है.
क्या बोले थे उदित राज
दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा ओबीसी सम्मलेन आयोजित किया गया था. जिसको लेकर उदित राज ने ट्वीट किया. जिसमें कहा कि इतिहास बार-बार प्रगति का मौका नहीं देता. राहुल गांधी ने जो बात कही, उस पर चल पड़ें और उनका साथ दें. यदि ऐसा करते हैं, तो राहुल गांधी OBC के लिए दूसरा आंबेडकर साबित होंगे.