Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर के काशीपुर हरे भरे पेड़ काट जाने का मामला सामने आया है. काशीपुर के ग्राम चांदपुर में करीब 1100 हरे भरे आम और लीची जैसे कई फलदार वृक्ष काट दिए गए और 150 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बना दी गई. अब इस मामले में की शिकायत पर  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)ने संज्ञान लिया है.  काशीपुर निवासी हरदीप शर्मा की शिकायत पर एनजीटी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया है. एनजीटी ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर कई अधिकारियो पर दस हजार का जुर्माना ठोका है. वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को अगली सुनवाई होनी है.


शिकायतकर्ता हरदीप शर्मा ने बताया कि एनजीटी दिल्ली में केस की सुनवाई के दौरान कमेटी की रिपोर्ट आने पर 10000 की पेनल्टी सभी कमिटी मेंबर्स पर लगाई गई. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई 24 मई 2024 को की जाएगी. हरदीप शर्मा के द्वारा ऑनलाइन केस की पैरवी की गई. डीएफओ रामनगर तराई पश्चिमी, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली,उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर 10000 रुपये की पेनल्टी लगाई गई. आपको बता दें कि काशीपुर में हरे-भरे पेड़ों को काटकर अवैध कॉलोनी बनाई गई थी.


शिकायतकर्ता को मिली धमकी
इस संदर्भ में जब हरदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भू माफियों के द्वारा उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है जिसकी एक शिकायत पुलिस अधीक्षक काशीपुर से भी की गई है जिसकी जांच इंस्पेक्टर आईटीआई के द्वारा की जा रही है. बता दें कि उत्तराखंड के तराई में लगातार फलदार पेड़ो को काट कर कालोनिया बाई जा रही है जिसको लेकर कई पर्यावरण प्रेमी आवाज उठा रहे है पहाड़ से लेकर तराई तक हजारों की संख्या में पेड़ो को काटा जा चुका है इसको लेकर अब ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पुलिसकर्मी सिर्फ तीन साल कर पाएंगे नौकरी? एटा में अखिलेश यादव का चौंकाने वाला दावा