Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जिले के भाजपा के पूर्व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के भतीजे के मेडिकल पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की, घटना के बाद भाजपा नेता ने घायलों के साथ कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गए. भाजपा नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती, तो आज ये हादसा नहीं होता. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है.

जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के पूर्व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर के भतीजे प्रेमपाल राठौर, भांजे राहुल राठौर के ऊपर हमला हुआ है. पीड़ित के भाई मुकेश राठौर ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि किच्छा के वार्ड नंबर 11 निवासी दिनेश उर्फ दिला, चंद्र प्रकाश, अभिषेक, नन्हा उर्फ रम्पुरिया, मोनू कश्यप, दीपक, सचिन कुमार, तुषार, रवि ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे राठौर मेडिकल स्टोर पर आकर गाली गलौज करने लगें और धमकी दी. इसके इन लोगों ने 25 मई को शाम 5 बजे मेरे बहनोई राकेश राठौर के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़ और फायरिंगपीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपीगण रात 9:30 बजे फिर मेडिकल पर आकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दीं. इन लोगों ने तमंचा से फायरिंग की और लाठी डंडे से हमला किया. इस घटना में मेरे भाई प्रेम राठौर और भांजे राहुल राठौर घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए जिन्हें देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार हुआ.

पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ दर्ज किया केसपुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर दिनेश उर्फ दिला, चंद्र प्रकाश, अभिषेक, नन्हा उर्फ रम्पुरिया,मोनू कश्यप,दीपक, सचिन कुमार, तुषार, रवि ठाकुर एवं अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 191(2), 3(5), 35(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया हैं. वहीं पिछले 15 घंटों से भाजपा के ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर का धरना जारी हैं.

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

थाने पर भाजपाइयों ने दिया धरनाभाजपा नेता श्रीकांत राठौर ने कहा पुलिस की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद ये घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेंगी तब तक धरना जारी रहेगा. भाजपा नेता श्रीकांत राठौर के भतीजे पर हुए हमले के बाद से वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP में कानून व्यवस्था पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, बोले- भाजपा सरकार में अराजकता