Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर कागज पर तलाक लिखकर चलें गया. इसके बाद महिला अपने मायके में जाकर रहने लगीं. इस बीच पति पुनः विवाह के लिए हलाला करने को कहने लगा. विवाहित ने इसी शिकायत एसएसपी से की, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.
उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को दिये शिकायत पत्र में बताया कि मेरे विवाह धीमरी ब्लॉक निवासी इमाम हुसैन से हुई थी. विवाह के दौरान मेरे परिवार की तरफ से दान दहेज दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी बार-बार ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की मांग की जाती हैं और इसके लिए मुझे प्रताड़ित भी किया जाता हैं.
क्या है मामलाउन्होंने कहा कि इस बीच हमारे पांच बच्चे हो चुकें हैं, लेकिन उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और बार-बार मारपीट करते रहे, कई बार पंचायत भी हुई लेकिन फिर भी मेरे पति नहीं सुधरे. 19 अक्टूबर को मेरे पति इमाम हुसैन ने मारपीट की और चाकू से हमला किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मुझे बचा लिया, लेकिन मेरा पति इमाम हुसैन एक कागज पर तलाक-तलाक-तलाक लिखकर मौके से फरार हो गया.
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद मैं मायके आकर रह रही हूं, मेरा पति इमाम हुसैन अब दोबारा से निकाह करने के लिए हलाला का दबाव बना रहा है ताकि दोबारा से निकाह हो सकें. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दीं. इसकी शिकायत मैंने 23 फरवरी 2025 को दी थी, लेकिन शिकायत के बाबजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर, ADG और IG ने किया निरीक्षण, तनाव का माहौल, 3 गिरफ्तार
क्या बोले अधिकारीपीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की तो एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि महिला ने अपने पति पर तलाक देने के बाद दोबारा निकाह के लिए हलाला का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू करा दी गई है.
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक कानून बनाए जाने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं कि मुस्लिम महिलाओं को उनके पति द्वारा तीन तलाक देकर छोड़ दिया जा रहा हैं.(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)