Udham Singh Nagar News Today: कोरोना के बाद देश में तेजी से पांव पसारते एचएमपीवी वायरस से कोहराम मच गया है. एचएमपीवी के मामले देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहे हैं. भारत में एचएमपीवी वायरस के मरीजों की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार भी एक्शन में आ गई है. राज्य सरकार ने एचएमपीवी वायरस को लेकर आदेश जारी किया है और स्वास्थ्य विभाग से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिला स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुट गया है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देशएचएमपीवी वायरस की दस्तक के बाद से उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी महानिदेशक ने भी उधम सिंह नगर जिला स्वास्थ्य विभाग को अहम दिशा निर्देश दिए हैं. विभाग ने जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाओं के समुचित इंतजाम करने को कहा गया है. 

इसके साथ- साथ कोविड- 19 के दौरान बनाएं गए सभी ऑक्सीजन प्लांटों को सुचारू किया जा रहा है. जिससे अगर स्थित बिगड़े तो उससे निपटा जा सके. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को एचएमपीवी वायरस के बारे में जागरूक कर रहा है और लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग विभाग अलर्टउधम सिंह नगर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस की शुरुआत चीन से हुई है, लेकिन अब ये भारत तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी वायरस को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत हमारी टीम काम कर रही है. 

सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि आम जनता को एचएमपीवी वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ- साथ जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए कई जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत आम लोगों कुछ सावधानियां बरतने और इससे बचाव के लिए क्या उपाय करें. आइये जानते हैं-

क्या करें?बुजुर्ग, बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों से सावधानी बरतें.

भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.

समय- समय पर हाथ को सही ढंग से धोएं.

पौष्टिक भोजन और तरल पदार्थ (पानी) का सेवन अधिक से अधिक करें.

सर्दी, जुखाम और बुखार के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद ही दवाओं का सेवन करें.

एचएमपीवी से संबंधित लक्षण दिखने पर स्वस्थ्य लोगों से दूर रहें.

क्या ना करें?लक्षण ग्रसित लोगों से नजदीकी संपर्क से बचें.

बिना चिकित्सकीय परामर्श के औषधि का इस्तेमाल न करें.

बार बार आंख,नाक और मुंह को बार बार छूने से बचें.

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परेहज करें.

इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर और रूमाल का दोबारा इस्तेमाल न करें.

(उधम सिंह नगर से वेदप्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कन्नौज रेलवे हादसा: मलबे से 28 लोगों को रेस्क्यू हुआ, 6 लोग गंभीर रुप से घायल, कई जगह फ्रैक्चर