Kannauj Railway Station Accident Update: कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का लिंटर ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में लगी हैं. मलबे से अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 6 लोग गंभीर रुप से घायल हैं.

Continues below advertisement

राहत और बचाव को लेकर कानपुर कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि मलबे से अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 25 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, लेकिन खतरे से हैं. इन लोगों शरीर पर फ्रैक्चर हैं, जिनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. 

जल्द ही स्थिति हो जाएगी साफकानपुर कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि डॉग स्कवॉयड ने मौके पर जांच की है, इसके साथ में मैन्यूली और ड्रोन से भी जांच की गई है. फिलहाल एक साइड से पूरा मलबा हटा दिया गया है और दूसरे साइड का मलबा हटाया जा रहा है. थोड़ी देर बाद मलबा साफ हो जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. 

डॉग स्क्वायड की ली जा रही मददमलबे में किसी के जिंदा बचे होने की संभावना पर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव में लगी हुई है. किसी के जिंदा होने की संभावना के मद्देनजर उन्हें डिटेक्ट करने के लिए एसडीआरएफ के स्टीफर डॉग को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर नगर निगम, स्थानीय प्रशासन समेत बाकी टीमों भी रेस्क्यू के काम लगी हुई हैं. 

विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि ठेकेदार से मिलान किया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर कितने मजदूर थे. इसके अलावा मोबाइल फोन से ट्रेस किया जा रहा है कि कितने लोगों ने काम किया था. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों की संख्या के हिसाब से अब 28 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 

घायलों के अनु्ग्रह राशि का ऐलानइससे पहले कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लिंटर ढहने की घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए डॉग स्कवॉयड की मदद ली गई थी. इस दौरान जेसीबी मशीनों समेत अन्य साधनों से सावधानी पूर्वक मलबे को हटाया जा रहा है. दूसरी तरफ रेलवे ने हादसे में पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है. इसके तहत मामूली रूप से घायलों को 50 हजार और गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए ढाई लाख रुपये के ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: कन्नौज रेलवे हादसा: अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, सरकार से कर दी बड़ी मांग