गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. इस हादसे में एक महिला की जान बच गई है. ये हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि विजयनगर के रहने वाले अमित यादव अपने माता-पिता के साथ कार से दवाई लेने जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. नहर में कार गिरने के बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए. जब तक पिता-पुत्र को बाहर निकाला जाता, वो दम तोड़ चुके थे. हालांकि, इस हादसे में अमित की मां की जान बच गई.

मुरादनगर जा रहा था परिवार

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि अमित यादल अपने माता-पिता के साथ दवाई लेने मुरादनगर जा रहे थे. अमित यादव खुद ही ड्राइव कर रहे थे. रास्ते में ही अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई. गाड़ी नहर में गिरी देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आस-पास के लोगों ने नहर में कूदकर बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक तीनों को बाहर निकाला गया तब तक पिता और पुत्र की मौत हो चुकी थी. महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. गाड़ी अचानक नहर में कैसे गिरी इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

यूपी: लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास: अमेठी में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी में कोरोना के 1733 नए मरीज, मृतकों की संख्या पहुंची 1084