Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के सम्मसल्लीपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. 8 नवम्बर की रात गांव में शराब खरीदकर मंगरू (65) व छोटेलाल राजभर (42) ने पी थी. 9 से तबियत खराब होने पर परिजनों ने अस्पताल भर्ती कराया जहां पर 10 नवम्बर को छोटेलाल राजभर की मौत हो गई. कुछ ही देर बाद मंगरू की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम राजेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य आज सुबह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.


इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से कई और लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. पर परिजन मामले को छुपा रहे हैं. जहरीली शराब से दो लोगों की मौत की सूचना पर पहुंचे SP अनुराग आर्य ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब को सैंपल ले लिया गया है. दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक व्यक्ति जो साथ में बैठकर शराब पिया था और सप्लाई भी किया था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के द्वारा शराब पीने की बात बताई गई है. इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.


मई में हो चुकी है 29 की मौत


आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब का धंधा वर्षों से फल-फूल रहा है. मई माह में पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में जहरीली शराब से 29 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में शराब तस्कर मोती यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखों की शराब बरामद की थी. मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर को निलंबित कर खानापूर्ति की गई थी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- BJP 30 सीट भी पार नहीं कर पाएगी, कांग्रेस को मिलेगा बहुमत


Akhilesh Yadav on Yogi Government: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- 'JAM' का मतलब झूठ, अहंकार और महंगाई