अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों को लेकर जीजा और साली ने आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था. जिससे आए दिन दोनों परिवारों में झगड़ा होता था. महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर और उसके जीजा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. मौके पर थाना बन्नादेवी पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सारसौल के रहने वाले एक व्यक्ति का अपनी साली के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की सूचना उनके परिवार वालों को भी थी. जिससे दोनों ही परिवारों में जमकर क्लेश होती थी. हालांकि घटना के दिन महिला दवाई लेने का बहाना कर व्यक्ति के घर पहुंच गई ओर वहां विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. जबकि उसके जीजा ने भी फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका की बेटी जब उसको ढूंढते हुए वहां पहुंची तब घटना के बारे में जानकारी मिली. व्यक्ति की पत्नी कहीं गई हुई थी और परिवार का वहां कोई नहीं था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर रही है. 

शव मिलने की जानकारी

सीओ मोहसिन खान ने बताया कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र में लगभग 1:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्तियों का शव मिला है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि व्यक्ति फंदे से लटका हुआ है और एक महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. दोनों लोगों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस संदर्भ में दोनों परिवारों में रंजिश भी चल रही थी. सुबह महिला दवाई लेने के लिए कहकर गई थी. जब बेटी ने जाकर देखा तो मां का शव बेड पर पड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें:

Delhi Schools Re-open: दिल्ली में अगले महीने 6ठी से 12वीं कक्षा तक दोबारा खुलेंगे स्कूल, कम होते कोरोना केस के बीच लिया गया फैसला

Corona Vaccination: देश में बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, आज लगाई गई 90 लाख से ज्यादा टीके की डोज़