पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस दौरान एक शख्स के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, बाघ के हमले का शिकार हुए युवक रात के समय बाइक से जा रहे थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आगे जांच जारी है. एसपी कीर्ति सिंह राठौर ने ये जानकारी दी.
पीलीभीत में बाघ के हमले में दो की मौत, एक घायल, रात के वक्त बाइक से जा रहे थे युवक
ABP Ganga | 13 Jul 2021 07:54 AM (IST)
पीलीभीत के जंगल के इलाके रात के वक्त बाइक से जा रहे युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया. इस दौरान दो युवकों की मौत हो गई, वहीं, एक के घायल होने की खबर है.
पीलीभीत में बाघ का हमला