गाजियाबाद. लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो के मामले में आज ट्विटर इंडिया के एमडी की पेशी है. एमडी मनीष माहेश्वरी को लोनी के थाने में पेश होना है. मनीष अगर आज थाने में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ट्विटर इंडिया के रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर धर्मेंद्र चतुर को भी आज पेश होना है.


गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी को दूसरा नोटिस भेजा था. गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने दूसरा नोटिस जारी कर आगाह किया कि पेश नहीं होने की सूरत में उनके खिलाफ जांच को बाधित करने के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माहेश्वरी के मामले की जांच में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होने की पेशकश करने के बाद उन्हें नया नोटिस जारी किया गया.


पहले नोटिस का जवाब
पुलिस के पहले नोटिस के जवाब में ट्विटर इंडिया के प्रमुख ने कहा कि गाजिबाद पुलिस ने जो जानकारी मांगी है वह ट्विटर इंडिया से नहीं ट्विटर इंक से जुड़ी है, जो उसका वैश्विक मुख्यालय है. ट्विटर इंडिया के दिल्ली कार्यालय को भेजे गए दूसरे नोटिस में पाठक ने एमडी को कड़े शब्दों में कहा, ‘‘आपके द्वारा भेजा गया ईमेल दिखाता है कि इस मामले की जांच में आप पुलिस से सहयोग करने की जिम्मेदारी से बच रहे हैं. आपके द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण उचित नहीं है. भारत में ट्विटर के एमडी होने के नाते आप कंपनी के प्रतिनिधि हैं इसलिए आप जांच में सहयोग देने के भारत के कानून से बंधे हुए हैं.”


अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू में रहने वाले प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद पुलिस ने 17 जून को नोटिस जारी किया था और उनसे मामले में सात दिन के भीतर लोनी बॉर्डर थाने में अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया. 


ये भी पढ़ें:


CM Yogi Adityanath Interview LIVE: योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी


राजद्रोह के मुकदमों से लेकर लव जेहाद तक... जानिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाब