Twin Brothers Died In Ghaziabad: गाजियाबाद में 14 वर्षीय जुड़वां भाइयों की 25वीं मंजिल वाले फ्लैट की बाल्कनी से गिरकर मौत हो गई है. अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है. गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी (Prateek Grand Society) स्थित घर में दोनों बच्चों के अलावा उनकी मां भी मौजूद थीं. अधिकारी ने कहा कि हमें घटना की सूचना तड़के करीब 1.05 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान सत्य नारायण और सूर्य नारायण के रूप में हुई है. दोनों 9वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और चेन्नई के थे.


मां से की थी चांद देखने की जिद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12 बजे उनकी मां उनके कमरे में गई थीं और उन्हें जल्दी सोने के लिए कहा, हालांकि दोनों भाइयों ने पहले चांद देखने की जिद की. अधिकारी ने कहा कि उसके बाद, वह अपने कमरे में गई. कुछ समय बाद जोरदार धमाके की आवाज आई. दौड़कर मां बच्चों के कमरे में गई. वहां जाकर पता चला कि दोनों बच्चे बच्चे बालकनी से गिर गए हैं.


मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में किसी भी सुसाइड एंगल के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी और वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


Raebareli में मुरमुरे और नमकीन खाने से तीन सगी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम


UP Elections: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया बोले- प्रियंका गांधी होंगी चुनावी चेहरा, मुद्दों पर सच के लिए लड़ीं