Maha Kumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के दबाव में 10 दिनों तक टूंडला से चलने वाली टूंडला दिल्ली टूंडला इटावा कानपुर और आगरा आने-जाने वाली मेमो ट्रेनर रद्द की गई है. इन ट्रेनों का संचालन 28 फरवरी तक बंद रहेगा. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
महाकुंभ के लिए रेल यात्रियों की भारी भीड़ को और स्पेशल ट्रेनों को देखते हुए रेल प्रशासन ने 10 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया है. यह फैसला रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एनसीआर जोन ने लिया है. रेलवे के इस फैसले से लोकल पैसेंजर को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे के इस फैसले से लोकल पैसेंजर परेशानगौरतलब है कि महाकुंभ में जाने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ के चलते रेलवे पर कई गुना अतिरिक्त दबाव बढ़ा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे को देखते हुए रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रूटिंग ट्रेनों के अलावा कुंभ स्पेशल ट्रेनों से ट्रैक पर भी भारी दबाव है, जिसके कारण ट्रेनें लेट हो रही है.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भी वंदे भारत सहित 26 ट्रेन 12 घंटे से ज्यादा लेट हुई जबकि चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. दिल्ली कानपुर व आगरा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में फिरोजाबाद आगरा के सर्विस क्लास छात्र व्यापारी मजदूर वर्ग के लोगों के खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा .
10 दिन तक सड़क मार्ग बनेगा सहारागौरतलब है कि टूंडला से दिल्ली के लिए 2 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसके जरिए बड़ी तादाद में टूंडला, हाथरस, अलीगढ़ खुर्जा से दैनिक यात्री यात्रा करते हैं. टूंडला से इटावा कानपुर के लिए संचालित की जाने वाली पैसेंजर के जरिए बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं और व्यापारी सर्विस क्लास और मजदूर फिरोजाबाद शिकोहाबाद इटावा और पनकी तक अपनी दैनिक यात्रा करते. लेकिन अब यात्रियों को यह यात्रा 10 दिन तक सड़क मार्ग के जरिए करनी होगी. इस दौरान ट्रेनों के जरिए लोकल यात्रा करने वाली यात्रियों को अब यह यात्रा सड़क मार्ग के जरिए करनी होगी रेलवे के इस फैसले से लोकल यात्री मायूस हुए हैं.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- यूपी के इस स्टेशन पर टिकटों की बिक्री रोकी गई, ये स्टेशन बंद, इस वजह से लिया गया फैसला