Mahakumbh 2025: प्रयागराज जाने और वापस आने वाले श्रद्धालुओं के कारण उत्तर प्रदेश समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रशासन को इस भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है. पहले प्रशासन ने प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का फैसला किया था. अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी गई है.

संगम नगरी प्रयागराज का एक रेलवे स्टेशन इन दिनों सियासी चर्चा का सबक बना हुआ है. प्रयागराज संगम नाम के इस रेलवे स्टेशन को लेकर जमकर सियासत हो रही है. महाकुंभ क्षेत्र से सिर्फ सौ मीटर की दूरी और संगम के सबसे नजदीक होने की वजह से यह रेलवे स्टेशन महाकुंभ के दौरान ज्यादातर बंद रहा है. 9 फरवरी की दोपहर को इसे आखिरी बार बंद किया गया. 

इस रेलवे स्टेशन को अब महाकुंभ संपन्न होने के बाद ही खोला जाएगा. वहीं अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है. महाकुंभ के पलट प्रवाह का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर जबरदस्त असर पड़ रहा है. क्राउड कंट्रोल करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है.

'कुंभ में सनातन के नाम पर हुआ धन का दुरुपयोग', शिवपाल यादव का योगी सरकार पर हमला

इन्हें मिलेगा टिकटपंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के डीआरएम राजेश गुप्ता ने जानकारी दी है. हालांकि अब भी प्लेटफॉर्म टिकट बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को मिलता रहेगा. अगले 20 फरवरी तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है. वहीं प्रशासन के ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. प्रयागराज से सबसे नजदीक और बिहार से कनेक्ट होने की वजह यहां भीड़ काफी ज्यादा है.

बता दें कि दिल्ली में हुए हादसे के बाद प्रशासन काफी सतर्क है. कई जगहों पर आरपीएफ को भी तैनात किया गया है. ट्रेनों में काफी भीड़ होने की वजह से खास सतर्कता बरती जा रही है.