UP Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले में बेखौफ बदमाशों ने ट्यूबवेल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने ऑपरेटर को उसकी ही पत्नी के सामने मौत के घाट उतारा और फरार हो गए. हत्या की वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


दिल दहला देने वाली ये घटना बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के श्रीपुर मठिया गांव की है. पुलिस इस घटना में गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपी बता रही है. मृतक का नाम राजेंद्र था. राजेंद्र की पत्नी उर्मिला ने पूरी घटना के बारे में बताया है. उर्मिला ने बताया कि हम पानी चालू करने जा रहे थे तभी गोपाल नाम का शख्स अपने साथियों के साथ आ धमकी. गोपाल हत्या के मामले में गवाही ना देने पर झगड़ रहा था. गोपाल पानी की टंकी में जहर डालने की धमकी भी दे रहा था. उर्मिला ने बताया कि राजेंद्र द्वारा ऐसा करने से रोकने पर बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. 


आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
वहीं, इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि गांव के एक शख्स से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. मृतक इसी गांव में ही काम करता था. वारदात को अंजाम देने वाला भी इसी गांव का है. हत्या के कारणों की पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी


SP-RLD Alliance: सपा-आरएलडी में गठबंधन पर बात पक्की, रालोद नेता ने कहा- जल्द करेंगे घोषणा