Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के KR इंटर कॉलेज सकलपुर गांव के बाहर नहर पर बनी पुलिया पर एक ट्रक पलट गया. ट्रक ईट भट्ठे के लिए सामान लेकर जा रहा था. ट्रक का चालक और परिचालक दोनों ही ट्रक में फंस गए. हालांकि ड्राइवर को तो सकुशल निकाल लिया गया. लेकिन परिचालक के दोनों पैर ट्रक में फंसे होने के चलते स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उस को क्रेन की मदद से निकल गया.

करीब 2 घंटे तक परिचालक ट्रक में फंसा रहा. गनीमत रही की ट्रक पुलिया पर अटका रहा अगर नहर में गिर जाता तो बड़ा हादसा होता. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. ट्रक चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित है.

गाजियाबाद के सकलपुर गांव में हुआ बड़ा हादसागाजियाबाद के सकलपुर गांव थाना लोनी क्षेत्र में KR इंटर कॉलेज के पास एक ट्रक नहर पर बनी पुलिया से नहर में पलट गया है. दरअसल यह ट्रक नहर की पुलिया पर अटका रहा. ट्रक में दो लोग सवार थे. जो कि इसके ड्राइवर और कंडक्टर थे. दोनों लोगों की फंसे होने की सूचना पुलिस को दी गई और राहत कार्य शुरू किया. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की हमें सूचना मिली थी कि दो लोग ट्रक में फंस गए हैं. जिसमें ड्राइवर मनजीत और हेल्पर अमित है. ड्राइवर मनजीत को ठीक-ठाक निकाल लिया गया, लेकिन अमित के दोनों पैर फंसे होने के चलते क्रेन बुलाई गई और उसको क्रेन की मदद से निकल गया. रेस्क्यू कार्य में करीब 2 घंटे का समय लगा. अमित के पैर में चोट आई है. उस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. ट्रक को नहर से निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले में 23 भवनों को ध्वस्त किए जाने की सिफारिश, जानें- क्यों?