रुद्रपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार के माथे पर चाबी गोदे जाने की घटना के बाद कोतवाली पर हमले के मामले में 150 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए जाएंगे. रावत ने ये आश्वासन पीड़ित परिवार से मिलने के बाद दीपक के दादा चुन्नीलाल की अगुवाई वाले रुद्रपुर के रमपुरा क्षेत्र के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया.


सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रमपुरा के निवासियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और घटना के संबंध में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए जाएंगे. रुद्रपुर के रमपुरा क्षेत्र के करीब 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद आक्रोशित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने सीएम रावत के आगमन के दौरान कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए थे. उन्होंने तत्काल मुकदमा वापस लिए जाने की मांग करते हुए समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी की.


गौरतलब है कि हैलमेट न पहनने को लेकर हुई बहस के बाद पुलिसकर्मियों ने दीपक के माथे पर चाबी गोदकर उसे घायल कर दिया था, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


यह भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी ने डॉ कफील खान की रिहाई के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- न्याय दिलवाने का करें प्रयास


महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभु नंदन गिरि ने भूमि पूजन पर उठाए सवाल, दलितों की उपेक्षा का लगाया आरोप