Janta and Upasana Express Will Start from March: देश के कई हिस्सों में इस बार सर्दी के सीजन में जबरदस्त ठंड पड़ी और कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिला. इसका असर ट्रेन के संचालन पर भी हुआ. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. अब ठंड और कोहरे में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर से रद्द ट्रेनों के संचालन को शुरू करने जा रही है. इसी कड़ी में करीब दो महीने से बंद ट्रेनों का संचालन मार्च महीने में शुरू हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक जनता एक्सप्रेस (Janta Express) और उपासना एक्सप्रेस Upasana Express) दो मार्च से चलेंगी.


वहीं उज्जैनी एक्सप्रेस 29 मार्च से चलेंगी. रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द है. उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द है. दोनों ट्रेनों का संचालन दो मार्च से शुरू होगा. इसके अलावा उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद्द है. यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को चलती है. ट्रेन का संचालन 29 मार्च से शुरू होगा. सभी ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द थीं.


हरिद्वार या दिल्ली से ही मिल पा रही थीं ट्रेनें 


ट्रेनों का संचालन बंद रहने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी. उनको हरिद्वार या दिल्ली से ट्रेनें मिल पा रही थीं. ऐसे में ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी. आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर से कोहरे के प्रकोप की वजह से इन ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को परेशानी हुई थी. ऐसे में इन ट्रेनों के संचालन के बाद टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत परनी पड़ी सकती है.


ये भी पढ़ें-


सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: 'कौन बनेगा करोड़पति' से आया फर्जी फोन, ठग ने कहा आप जीत चुके 25 लाख और फिर...


MP News: Sehore ने एक दिन में जुटाया 1125 यूनिट ब्लड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज नाम