Indore Cyber Fraud: देशभर में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर कई बार पुलिस एडवाइजरी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर चुकी है. लेकिन इसके बावजूद शातिर ठग साइबर क्राइम के नए-नए तरीके अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे है. इंदौर (Indore) कुछ ऐसा ही देखने को मिला कनाड़िया थाने पर, जहां एक फरियादी को के.बी.सी (KBC) कंपनी से 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


मामले में पुलिस कर रही ठगों की तलाश


ठगी का शिकार हुए फरियादी ने इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचोली मर्दाना में रहने वाले रामदास चौधरी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि उसकी पत्नी के पास केबीसी कंपनी से फोन आया था और उन्हें ₹25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की जानकारी दी थी. जिसके बाद आरोपी ने रुपए ट्रांसफर कराने के लिए एक लाख 70 हजार रुपए भरने के लिए कहा. साइबर ठग द्वारा झांसा देकर हजारों रुपए धोखाधड़ी पूर्वक जमा करा लिए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस को इसकी शिकायत की गई है. वहीं कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश झामरे के अनुसार पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं बैंक डिटेल और सीडीआर के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


गौरतलब है कि पुलिस लगातार आम जनता की जागरूकता के लिए एडवाइजरी जारी करती रही है लेकिन इसके बावजूद शातिर ठग हर दिन नए तरीकों से जनता को प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बना लेते हैं.


Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत


MP News: कलेक्टर ने बचाया आदिवासी बच्चों का भविष्य! स्पेशल परमिशन लेकर स्टूडेंट्स को 10वीं बोर्ड परीक्षा में कराया शामिल