Satpal Maharaj News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से मसूरी (Mussoorie) के जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट मसूरी पर स्थित हेलीपैड का लोकार्पण किया गया. यह हेलीपैड महान भारतीय पर्वतारोही श्री राधानाथ श्रीधर को समर्पित किया गया. वहीं दूसरी ओर देश का पहला कार्टोग्राफी म्यूजियम का भी लोकार्पण किया गया. देश का पहला कार्टोग्राफी म्यूजियम अपने आप में अनोखा है, जिसमें जॉर्ज एवरेस्ट और उनके सहयोगी की तरफ से किए गए अलग-अलग खोज और एवरेस्ट की मापी गई ऊंचाई के बारे में दर्शाया गया है. उनके साथ के लोगों के मोम के पुतले बनाकर भी प्रदर्शित किया गया है जो अपने आप में सभी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मसूरी हेलीपैड से पर्यटक 9 मिनट के अंदर हिमालय दर्शन कर पाएंगे और यह दृश्य अपने आप में अद्भुत होगा. उन्होंने बताया कि कार्टोग्राफी म्यूजियम में जॉर्ज एवरेस्ट से लेकर जॉर्ज एवरेस्ट के सहयोगियों की तरफ से किए गए अलग-अलग कामों को प्रदर्शित किया गया है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. सतपाल महाराज ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट का हेलीपैड गणितज्ञ श्री राधानाथ श्रीधर को समर्पित किया जा रहा है .उन्होंने जॉर्ज एवरेस्ट की चोटी को राधानाथ श्रीधर की ओर से मापा गया था. उन्होंने कहा कि राधानाथ श्रीधर के कहने पर ही माउंट 15 की छोटी का माल एवरेस्ट रखा गया था.


सिरमौली गांव को दिया गया श्रेष्ठ टूरिज्म विलेज का अवार्ड


सतपाल महाराज ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित सिरमौली गांव को श्रेष्ठ टूरिज्म विलेज का अवार्ड दिया गया है, जो पूरी प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार अपने मन की बात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहते हैं, जिसको लेकर लगातार उत्तराखंड सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाली वीडियो के लिए कार्टाेग्राफी म्यूजियम यह बताने में कामयाब होगा कि किस तरीके से देश के नक्शों को बनाया जाता है और कैसे लोगों की ओर से पैदल चलकर भारत के एवरेस्ट की ऊंचाई को नापने का काम किया था.


पर्यटन मंत्री ने कहा कि आज पर्यटन विभाग की ओर से कई सर्किट को बनाया है, जैसे शार्क ,वैष्णव गोलू, विवेकानंद मासदेवता हनुमान सर्किट सहित कई सर्किटो का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश के सभी छोटे-बड़े दामों को सर्किटो के माध्यम से विकसित करने का काम किया जा रहा है, जिससे कि दस गांव को भी वाइब्रेट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है,. पर्यटन को बढावा देने के लिए बद्रीनाथ से आगे माना गांव जो देश का पहला गांव है, उसे पर भी पर्यटन के क्षेत्र से की दिशा में विकसित किया जा रहा है.


'लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा'


महाराज ने कहा कि गर्दंगली को भी पुनर्जीवित कर वहां पर स्नो लेपर्ड सेंटर बनाया जा रहा है और आदि कैलाश जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, जो कैलाश पर्वत, ओम पर्वत के दर्शन करेंगे, उनको भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश की पर्यटक उत्तराखंड के दुरूस्त क्षेत्र में भी पहुंचने का काम कर रहा है, जिससे उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में पर्यटक पहुंच रहा है. वह रोजगार के साथ लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है.


उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच पंचेश्वर डैम का निर्माण कराया जा रहा है, जो लगभग 80 किलोमीटर की झील होगी. इसमें जल क्रीड़ाओं के साथ पैराग्लाइडिंग सहित अन्य एडवेंचर के गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का संबंध काफी अच्छे है और दोनों देश आपस में समन्वय स्थापित कर भारत और नेपाल सीमाओं को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम कर रहा है.


ये भी पढ़ें- UK News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में 4800 करोड़ के MoU किए साइन, बर्मिंघम के मंदिर में की पूजा