1.

लखनऊ-अपराधियों के लिए अय्याशी का अड्डा बनी उत्तर प्रदेश की जेल। जहां न सिर्फ शराब की पार्टियां होती हैं बल्कि तमंचे पर डिस्को भी , ताजा वीडियो उन्नाव का है, जहां उम्रकैद की सजा काट रहा हत्या का अपराधी जेल में पार्टी कर रह है और पिस्तौल भी लहरा रहा है, अब ऐसे में यूपी सरकार से सवाल पूछना जरुरी है की कब तक यूपी के जेलें अय्याशी का अड्डा बनती रहेंगी, क्योंकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है।

2.

विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद अब एक बार फिर नए सिरे से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें शुरू हो गयी है। दावेदारों ने अपनी गोटियां बिछानी शुरू कर दी है। दावेदारों को उम्मीद है कि जुलाई माह में मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

3.

गाजीपुर: स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज दोपहर एक बजे करेंगे जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का निरीक्षण। उसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक। करीब चार बजे से पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

4.

जापान के ओसाका में 28-29 जून को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी आज सुबह जापान पहुंचेंगे। मोदी छठी बार इस बैठक में शामिल होंगे।

5.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के आज दूसरा दिन है। वह श्रीनगर में एसकेआईसीसी में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक की अगुवाई करेंगे। यहां पर पूरे राज्य के हालात की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले संभावना है कि शाह राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए जा सकते हैं। पिछले महीने पद संभालने के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है।

6.

भारत विश्व कप के अपने छठे लीग मैच में आज जब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की खतरनाक टीम से भिड़ेगा। लीग चरण अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में भारत एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वेस्टइंडीज की टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और वे बाकी मैचों में अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी।

7.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद सरकार तो बदल गई, लेकिन नहीं बदला है तो नेताओं का नजरिया। वो आज भी अपनी दबंगई का जलवा कायम रखना चाहते हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों और विधायकों को कर्तव्यनिष्ठा का कितना भी पाठ पढ़ा रहे हों, लेकिन उनकी दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐस ही मामला जनपद कासगंज में सामने आया है, जहां भाजपा के सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे यशवीर सिंह और भतीजे दुष्यंत सिंह ने चौकी इंचार्ज को धमकी देते हुए गाली गलौज की। विधायक के बेटे और भतीजे ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कराने और देख लेने तक की धमकी दे डाली।

8.

9.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आज राज्य के सभी नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी सभी नेताओं को चुनाव से पहले एक मंच पर लाना चाहते हैं। बैठक शाम 4.30 बजे राहुल के घर होगी। पद छोड़ने से पहले राहुल चुनाव राज्यों के नेताओं से मिल रहे है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले इन राज्यों के फैसले करके जाएंगे। गौरतलब है कि महारष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और झारखंड में चुनाव होने हैं।

10.

जर्जर मकान ढहाने गयी इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान मारपीट करने वाले बीजेपी विधायक को बुधवार को कोर्ट ने 7 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया। बुधवार को कोर्ट ने आकाश की जमानत निरस्त करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया। आकाश ने नगर निगम के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीटा था। पुलिस ने बीजेपी विधायक और 10 अन्य लोगों पर गंभीर कानूनी प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। आकाश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और वह नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने।

11.

राज्यसभा में आज क्लाइमेट चेंज पर कॉलिंग अटेंशन मोशन लाया जाएगा और साथ ही स्पेशल इकनॉमिक जोन अमेंडमेंट बिल भी पेश होगा। स्पेशल इकनॉमिक जोन का लाभ पहले सिर्फ कंपनियों को मिलता था लेकिन इस संशोधन के बाद ट्रस्ट भी इसका लाभ लेने के हकदार हो सकेंगे।