यूपी के लिए 3 सितंबर का दिन खास रहा. एक ओर जहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष , रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है तो वहीं पवन सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित यूपी और भारत का रोडमैप पेश किया. यहां पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें

नायब तहसीलदार ने कथित तौर पर गोली मार ली

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तैनात एक नायब तहसीलदार ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर खुद को कथित तौर पर गोली मार ली और उन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पुलिस ने दी.पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने यहां बताया कि बिजनौर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात राजकुमार ने अपने सरकारी आवास में कमरा बंद करके कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि राजकुमार आज ही जिले के बाहर से आए थे. उन्होंने कहा कि कमरे से एक पिस्तौल मिली है. पुलिस के अनुसार पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

यूपी में बहाल होगा छात्रसंघ? BJP विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी, बताई मांग की वजह

राहुल गांधी के मामले में फैसला सुरक्षित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने से संबंधित मामले पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.  दरअसल, एक विशेष अदालत ने मजिस्ट्रेट अदालत को गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में दायर याचिका पर विचार करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद गांधी ने उच्च न्यायालय का रुख किया था.  न्यायमूर्ति समीर जैन ने गांधी की आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालत के आदेश को स्थगित रखा. गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी ने दलील दी कि शिकायतकर्ता द्वारा दायर आवेदन में उस तारीख का उल्लेख नहीं है जिस दिन गांधी ने कथित बयान दिया था. 

हर एक क्षेत्र को चिन्हित करके काम करना होगा - सीएम

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना साकार करने के लिये देश के हर क्षेत्र को चिह्नित करके काम करना होगा.     मुख्यमंत्री ने आईआईटी-कानपुर के उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम ‘समन्वय’ में हिस्सा लेते हुए अपने संबोधन में विकसित भारत और अर्थव्यवस्था समेत विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विकसित भारत केवल विकसित नहीं होगा बल्कि वह आत्मनिर्भर भी होगा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता होगी. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत के लिए हर एक क्षेत्र को चिन्हित करके उस पर काम करना होगा. 

सीएम योगी की बायोपिक कब होगी रिलीज? आ गई तारीख

बायोपिक फिल्मों का दौर जारी है, और अब इसमें एक और चर्चित नाम जुड़ने जा रहा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. लंबे समय से अटकी हुई इस फिल्म को आखिरकार रिलीज की तारीख मिल गई है.यह फिल्म पहले 1 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने में हुई देरी के कारण इसका शेड्यूल बिगड़ गया.फिल्म के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. जब कोई रास्ता नहीं दिखा, तो उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहां से राहत मिलने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित कर दी है.'अजेय' अब 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

पवन सिंह के खिलाफ मुकदमा

वाराणसी में भोजपुरी अभिनेता सहित चार लोगों पर फ्रॉड के मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. वाराणसी में सवा करोड़ के फ्रॉड का मामला आया सामने  जिसमें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी शामिल हैं. अभिनेता पवन सिंह सीमा राय प्रेमचंद राय अरविंद चौबे के खिलाफ फिल्म बनाने को लेकर फ्रॉड करने कों लेकर वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है . 420 467 468  406 506 आईपीसी के तहत वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ , वाराणसी जिला न्यायालय में व्यावसायी विशाल सिंह ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया था.