Navratri Maha Ashtami 2021: इस शारदीय नवरात्रि चल रही है. आज पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. नवरात्रि में आज महा अष्टमी का दिन- नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. आज के दिन मां दुर्गा की पूजा विशेष कल्याणकारी मानी जाती है. आदि शक्ति मां दुर्गा की परम कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रि का समय बेहद शुभ होता है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व होता है. इन दोनों दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं. इस दिन मिट्टी के नौ कलश रखे जाते हैं और देवी दुर्गा के नौ रूपों का ध्यान कर उनका आह्वान किया जाता है. आइए जानते हैं कि अष्टमी-नवमी कब है और इस दिन किस शुभ मुहूर्त में मां की आराधना की जा सकेगी. 


हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है. इस साल आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि मंगलवार 12 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात 09:47 बजे शुरू हो गया है, जो आज 13 अक्टूबर दिन बुधवार को रात 08:07 बजे तक है. ऐसे में दुर्गा अष्टमी का व्रत 13 अक्टूबर दिन बुधवार को रखा जाएगा. आज के दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी. 


जानिए कैसे करें मां माहागौरी की पूजा 


आज (अष्टमी) के दिन स्नान कर साफ़ कपड़े पहनें. उसके बाद दुर्गा अष्टमी व्रत करने और मां म​हागौरी की पूजा करने का संकल्प लें. इसके बाद पूजा स्थान पर मां महागौरी या दुर्गा जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर दें. यदि आपने कलश स्थापना किया है, तो वहीं बैठकर पूजा करें. मां महागौरी को सफेद और पीले फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है. नारियल का भोग लगाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी महागौरी प्रसन्न होती हैं. नारियल का भोग लगाने से संतान संबंधी समस्या दूर होती हैं. अंत में मां महागौरी की आरती करें. 


ये भी पढ़ें :-


Mahagauri Ki Aarti: नवरात्रि महाअष्टमी के दिन करें महागौरी की आरती और करें इस मंत्र जाप, जीवन में होगा शुभ


Navratri Maha Ashtami 2021: नवरात्रि महाष्टमी पर हवन करने से पहले जानें शुभ मुहूर्त और सावधानियां