अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वाहन चेकिंग के दौरान सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक सिपाही समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना थाना रौनाही के NH-27 स्थित टोल प्लाजा की है. रौनाही पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक पर पशुओं की तस्करी हो रही है, जिसको लेकर रौनाही पुलिस हरकत में आई और टोल प्लाजा पर चेकिंग लगा दी गई.
ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
पुलिस के अनुसार जैसे ही ड्राइवर और पशु व्यापारी टोल के पास आए वैसे ही पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक ड्राइवर, पशु व्यापारी, सिपाही और एक दरोगा घायल हो गया. इलाज के दौरान सिपाही उपेंद्र यादव, ट्रक ड्राइवर रूपनारायण और पशु व्यापारी नूर मोहम्मद की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सिपाही उपेंद्र यादव बलिया और पशु व्यापारी नूर मोहम्मद हरदोई का रहने वाला था.
पुलिस चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
सीओ सदर आरके चतुर्वेदी के मुताबिक गुरुवार देर शाम 8:00 बजे पुलिस सूचना मिली कि फैजाबाद की तरफ से लखनऊ की ओर एक ट्रक जा रही है, जिस पर पशुओं की तस्करी की जा रही है. उसके बाद पुलिस ने चेकिंग लगा दी. वहीं पर व्यापारी ने बताया कि सभी दुधारू पशु हैं और सभी को गोरखपुर के नारायण पशु बाजार से खरीदा गया था और सब का रवन्ना भी है. थाना रौनाही के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र खरवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंःवैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा: मुंबई में 2 हजार और कोलकाता में 500 लोगों को लगाई गई फर्जी कोरोना वैक्सीन