रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर के बाद कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार से मृतकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मामला ऊंचाहार थानाक्षेत्र के अरखा गांव के पास का है.
कार और ट्रक में हुई टक्कर ऊंचाहार थानाक्षेत्र के अरखा गांव के पास एक अर्टिगा कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीनों व्यक्ति कार के अंदर फंस गए. सूचना पर पहुंची ऊंचाहार पुलिस और प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने कार को काटकर किसी तरह तीनों मृतकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जहां, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंचे परिजन मृतकों में एक महिला भी शामिल है. तीनों लोग झारखंड में एक शादी समारोह शामिल होने गए थे. समारोह से लौटते वक्त देर रात अरखा के पास कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से दब गया था. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना जिसे बाद परिजन मौके पर पहुंचे.
जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि एक आर्टिका कार प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही थी. अरखा गांव के पास कार जानवर को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक से टकरा गई. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो झारखंड के रहने वाले हैं. शवों का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: