बुलंदशहर. सिकंदाराबाद इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई. जबरदस्त टक्कर के बाद बेकाबू टैंकर ने बैरिकेडिंग तोड़कर किसानों की ड्यूटी में लगे पीएसी जवानों को रौंद दिया. हादसे में पीएसी के दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गाजियाबाद के रहने वाले थे दोनों जवान खबरों के मुताबिक, मरने वाले दोनों जवान 38 बटालियन के थे और अलीगढ़ में तैनात थे. मृतकों का नाम परवीन और प्रवीण कुमार का था. दोनों ही गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे. प्रवीण कुमार 2019 में ही पीएसी में भर्ती हुआ था. जवानों की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

वाहनों की टक्कर के बाद भीषण जाम लग गया था. रेस्क्यू कर वाहनों को साइड कर ट्रैफिक चालू किया गया. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि अलीगढ़ से नोएडा की तरफ जा रहे कैंटर की ट्रक से अचानक टक्कर हो गई. हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है. वहीं, दो अन्य जवान अभी भी घायल हैं. उनका इलाज जारी है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

सीएम योगी ने जताया दुख वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:

यूपी में 10 IAS अधिकारियों का तबादला, श्रीकांत शर्मा की नाराजगी के बाद हटाए गए UPPCL चेयरमैन अरविंद कुमार

फिरोजाबाद: बच्चों का अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल