ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में डीएम दफ्तर के बाहर सड़क पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला है. शव के पास तमंचा भी बरामद किया गया है. मृतक के सिर में गोली लगी हुई है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. मृतक युवक की पहचान निर्देश कासगंज के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला है.

आत्महत्या के बाद उठ रहे हैं सवाल

यह भी एक बड़ा सवाल है कि युवक ने अगर आत्महत्या की तो जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कैसे कर ली? अगर युवक आत्महत्या करता तो वह अपने घर पर भी आत्महत्या कर सकता था, क्या उस समय जिलाधिकारी कार्यालय के गेट के बाहर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था? ये बड़ा सवाल है. वहीं, पुलिस इस मामले को आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या की आशंका जता रही है.

तंगी की वजह से आत्महत्या

डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है. क्योंकि शव के पास ही तमंचा पड़ा हुआ मिला था. परिजनों से बात हुई है. आर्थिक तंगी आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है. क्योंकि युवक आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का जानकारी कर रही है.

ये भी पढ़ें.

ओवैसी का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- सपा सरकार में यूपी आने से 12 बार रोका