प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 27 ने मामले सामने आए हैं. ये लगातार आठवां दिन है जब जिले में संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे रही. मंगलवार को कोरोना से 1 शख्स की मौत भी हुई है. 


इसके अलावा 39 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई. आंकड़ों के मुताबिक, अस्पताल से सात और होम आइसोलेशन से 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसी दिन कुल 9,629 लोगों के सैंपल लिए गए थे.


मास्क ना लगाने पर काटे चालान
उधर, कोरोना काल में भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है. पुलिस ने मंगलवार को मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने पर 249 व्यक्तियों का चालान किया. इन लोगों से 82 हजार 700 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए.


13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उधर, कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर 13 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. पुलिस ने अलग-अलग थानों में 11 मुकदमें दर्ज किए हैं. वहीं, इस दौरान कुल 4165 वाहनों की चेकिंग की भी गई. 491 वाहनों का चालान व पांच वाहन को सीज किया गया.


ये भी पढ़ें:


यूपी में कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुए 64 जिले, अब सिर्फ इन 11 जिलों में लागू हैं पाबंदियां


सपा सांसद के बेतुके बोल, कोरोना वायरस और तूफान के लिए बताया मोदी सरकार को जिम्मेदार