हाल ही में संजय दत्त (Sanjay Dutt)अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' के प्रमोशन के लिए पहली बार पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) के साथ कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो में पहुंचे थे। शो में पहुंचकर संजय दत्त और मान्यता ने अपनी निजी जिन्दगी के बारे में भी बात की। अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए संजय दत्त ने शो में बताया कि एक बार उन्हें डाकुओं ने किडनैप करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ेंः
M. F. Husain, 85 साल की उम्र में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती पर हो गए थे ऐसे फिदा कि एक ही फिल्म को देख डाला 67 बारसंजय दत्त ने बताया कि- 'रूपा डाकू का एक गैंग उस वक्त ऑपरेट करता था। मैं तब बहुत छोटा था तो उसने मुझे अपनी गोद में बैठा लिया जिसके बाद उन्होंने मेरे पापा सुनील दत्त (Sunil Dutt) से पूछा कि इस फिल्म में उन्होंने कितने पैसे लगाए हैं। जिसपर सुनील ने कहा 15 लाख रुपये। जिसके बाद रूपा डाकू ने पूछा कि अगर हम तुम्हारे बेटे को उठाकर ले जाएं तो कितना पैसे दोगे?' इस घटना के बाद सुनील दत्त डर गए और संजय दत्त और नरगिस को वापस मुंबई भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः
Shahrukh Khan और Sushmita Sen के अलावा बॉलीवुड के ये 6 सितारे भी निभा चुके हैं टीचर का किरदार