Ghazipur News: जनपद गाजीपुर में उत्तर प्रदेश की सीमा को बिहार की सीमा से जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण किया गया था लेकिन यह पुल अब जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. यह पुल आज से करीब 40 साल पूर्व कर्मनाशा नदी पर राज्य सेतु निगम के द्वारा बना गया था. लेकिन पिछले कई सालों से पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. पुल की सड़क में लगा सरिया दिखने लगा है और वह इतना खतरनाक हो गया है कि इसकी चपेट में आने से अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं. कई दोपहिया वाहन सवार लोग भी घायल हो चुके हैं. इसी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग में इस पुल को जर्जर घोषित करते हुए इस पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. 


जर्जर पुल हादसे को दे सकता है न्योता 


ओवरलोड वाहन को रोकने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भी की गई है. लेकिन गाजीपुर की सीमा से लगे बारा चौकी के पुलिसकर्मी पुल के एक तरफ तैनात रहते हैं और दूसरी तरफ बिहार के बक्सर जनपद के मुफ़्फलिस थाना के पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं. आरोप है कि ओवरलोड वाहनों से वसूली के लिए यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्राइवेट लोगों को रख रखा है और उनसे वसूली कराते हैं और कभी भी विभागीय कार्रवाई होती है तो यह पल्ला झाड़ लेते हैं कि वसूली करने वाले लोग इनके नहीं हैं. ओवरलोड वाहनों से हो रहे वसूली और ओवरलोड वाहनों का इस जर्जर पुल पर चलने से आने वाले दिनों में एक बड़ा हादसा हो सकता है.


ये भी पढ़ें :-


Azamgarh News: आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने स्टेट यूनिवर्सिटी का किया शिलान्यास, सीएम योगी भी रहे मौजूद


ABP News C-Voter Survey: योगी या अखिलेश, मायावती या फिर प्रियंका, जानें इस बार यूपी में किस पर लग सकती है जनता की मुहर