Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर के अकाउंट का पूरा काम-काज अब ट्रस्ट के बजाय टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) देखेगी. बुधवार को अयोध्या में हुई श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में ये फैसला लिया गया. अभी तक राम मंदिर के हिसाब-किताब का सारा कार्य राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा रखा जाता था, लेकिन हाल के कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी और सपा ने ट्रस्ट के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. यही कारण है कि राम मंदिर निर्माण समिति की ट्रस्ट के साथ हुई बैठक के बाद यह तय हुआ है कि अब ट्रस्ट के बजाय टीसीएस राम मंदिर ट्रस्ट के अकाउंट का पूरा काम काज देखेगी.
टीसीएस को अगले 2 महीने में पारदर्शी, डिजिटल अकाउंट प्रणाली और सॉफ्टवेयर विकसित करने को कहा गया है. जिसका डेमोंसट्रेशन भी किया गया. इसी साल दिसंबर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का पूरा अकाउंट कार्य अब टीसीएस के पास होगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हमने अपना अकाउंटिंग सिस्टम टीसीएस को सौंपा है. टीसीएस धीरे-धीरे अपना डिजिटल सिस्टम तैयार कर रही है. टीसीएस के साथ दो महीने से काम चल रहा है. चंपत राय ने बताया कि अगले दो महीने में टीसीएस अपना सब कुछ तैयार कर लेगा. हमारा सभी अकाउंटिंग सिस्टम टाटा कंट्रोल करेगा और यह टाटा डिजिटली उसको मैनेज करेगा.
चंपत राय ने ये भी बताया कि इंजीनियरिंग ग्रुप की बैठक हुई है. बैठक में ये विचार हुआ कि मंदिर के अतिरिक्त परिसर में जो कुछ बनेगा उसको किस क्रम से बनाया जाए. पानी की कितनी खपत होगी. बारिश में पानी कहां जाएगा. ऐसी कई बातों को लेकर इंजीनियर के साथ चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें: