UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता एक पोस्टर लेकर जनसभा स्थल पर पहुंचे थे, जिस पर लिखा था कई होंगे बेनकाब सबका होगा हिसाब. इसमें सख्त तेवर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नजर आ रहे थे. 

वहीं दूसरी तरफ मध्य में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की भी तस्वीर को दर्शाया गया था. यह पोस्टर पूरे जनसभा स्थल पर चर्चा के केंद्र में रहा. पोस्टर लेकर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नजर इस पोस्टर पर पड़ी थी.

जल्दी फांसी देने के बजाय बिरयानी खिलाई गई

यह पोस्टर लेकर पहुंचने वाले बीजेपी नेता अनूप जायसवाल ने कहा कि बहुत से लोग अपने शासन के समय आतंकी को बिरयानी खिलाना चाहते थे. लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आत्मविश्वास की बदौलत ही एक आतंकी को अमेरिका से भारत लाया गया और उसको जल्द फांसी भी होगी. पूर्व की सरकार में हमने देखा कि कसाब आतंकी पर महीनों ट्रायल हुआ उसमें सरकार का लचर रुक देखने को मिला.

बिना लोकल सपोर्ट के इतना बड़ा हमला मुमकिन नहीं

एबीपी न्यूज के सवाल पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि हिसाब सबका होना चाहिए. क्योंकि मुंबई जैसे शहर पर इतना बड़ा आतंकी हमला बिना किसी लोकल के सपोर्ट के नहीं हुआ था और जब पूरे मामले की जांच हो जाएगी और सच्चाई सामने आएगी तो सबका हिसाब होना चाहिए. इसलिए पोस्टर पर लिखा है कई होंगे बेनकाब सबका होगा हिसाब.

लंबे समय से भारत कर रहा था तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग 

बता दें कि भारत ने लंबे समय से आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग की थी. साल 2019 से शुरू हुई इस प्रक्रिया में कई कानूनी बाधाओं के बाद, अप्रैल 2025 में राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया. भारत में उसका मुकदमा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की देखरेख में चल रहा है.

आतंकी तहव्वुर राणा पर कुमार विश्वास का बड़ा बयान, कहा- 'भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके...'