Swatantra Dev Singh Tweet on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. यही कारण है कि हर तरफ से बयानों के तीर चल रहे हैं. रैली से लेकर सोशल मीडिया तक एक-दूसरे पर निशाना साधने और चुटकी लेने का कोई भी मौका नहीं जाने दे रहा है. इस बीच यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ट्वीट के जरिये चुटकी ली है.


स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा 'अखिलेश जी, 2024 में पूरी तरह से खाली होने के बाद आप अपने विदेशी सैर-सपाटे के लिए नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाईट ले सकेंगे…हार्दिक बधाई!'



दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए ये चुटकी ली है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. वहीं यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 तक चालू कर दिया जाएगा और यह एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा.


बताया जा रहा है कि यह एक ऐसा एयरपोर्ट होगा, जिसकी कनेक्टिविटी बहुत बेहतर होगी. यह एयरपोर्ट चार एक्सप्रेसवे, मेट्रो, बुलेट ट्रेन और पॉड टैक्सी से जुड़ा होगा. इसकी सबसे खास बात यह है कि मेट्रो और बुलेट ट्रेन का स्टेशन एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में बनेगा, जिसमें हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. पहले फेज में नोएडा एयरपोर्ट को 1300 हेक्टेयर जमीन पर 10,050 करोड़ रुपये की लागत से 2024 तक तैयार किया जाएगा. दिल्ली एनसीआर में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. नोएडा एयरपोर्ट के बनने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के कंजेशन को खत्म करने में मदद मिलेगी.


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बात को ही ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में अखिलेश यादव इसका क्या जवाब देते हैं?


ये भी पढ़ें-


Farmers Protest: किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले, MSP पर कानून बनने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन


UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी में खोली जाएंगी बैंकों की 700 शाखाएं, इतने ही एटीएम भी लगेंगे