Swami Prasad Maurya Resigned: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. एक तरफ कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई, जिसके बाद यूपी में भी इंडिया गठबंधन टूट गया तो वहीं सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने सपा के एमएलसी पद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. सपा को छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम गोपाल यादव पर जमकर भड़ास निकाली.


सपा छोड़ने का एलान करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य कहा कि महासचिव पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मैंने नैतिकता के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता और सपा से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सपा के इंडिया गठबंधन से अलग होने के सवाल पर भी बड़ा इशारा किया और कहा कि इंडिया गठबंधन मज़बूत होगा. अभी कई लोग गठबंधन के साथ आयेंगे.


इस्तीफा देने के बाद दिए आगे के संकेत


स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा. खबरों के मानें तो मौर्य अपनी पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल करके चुनाव लड़ सकते हैं. उनके साथ सपा से नाराज राम गोविंद चौधरी और पल्लवी पटेल के भी साथ आने के कयास है.


राम गोपाल यादव को सुनाई खरी-खोटी


स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस दौरान अखिलेश यादव के चाचा प्रो. राम गोपाल यादव को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रोफ़ेसर हैं सपा इसी प्रकार गर्त में जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लंबा-चौड़ा पत्र लिखते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही भेदभाव के खिलाफ लड़ते आ रहे हैं लेकिन सपा के अंदर ही उनके साथ भेदभाव किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. 


सपा-कांग्रेस में बात अटकी तो RLD बोली- हो गया सब साफ, अब रचा जाएगा इतिहास