Hathras Death: यूपी के हाथरस जिले में कस्बा सिकंदराराऊ में वोटिंग के दिन बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के नेता कृष्णा यादव (Krishna Yadav) की सिर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये मामला यहां के गौसगंज मोहल्ले का है. कृष्णा यादव भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का जिला महामंत्री था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.


संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


खबर के मुताबिक कृष्णा यादव के सिर में जब गोली लगी तो वो घर में ही था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फौरन इलाज के लिए सिकंदराराऊ से अलीगढ़ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिसिया जांच में कृष्णा के घर के कमरे से एक तमंचा और कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है. कृष्णा की मौत से इलाके के लोग सकते में हैं. उसे जानने वाले इस घटना को लेकर अपनी दुख जता रहे हैं. 


भाई ने लगाया हत्या का आरोप


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां देर शाम को महामण्डलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भी आयीं. उन्होंने कृष्णा मौत पर दुख जताया और उसे हिन्दूवादी बताया. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में हिन्दू सुरक्षित नहीं है. मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई को गोली मार दी गई है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस वारदात से अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कृष्णा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि इस मामले में अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले की आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.  


ये भी पढ़ें-


Ghazipur :  गाजीपुर पुलिस के हाथ चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या की कोशिश, ट्रक लूट के मामले में थी तलाश 


Aligarh News: अलीगढ़ में पूर्व मेयर और गनर पर बुजुर्ग से मारपीट का आरोप, गुस्साए लोगों ने किया आगरा रोड जाम