Aligarh News: अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ( Former Mayor Shakuntala Bhartiya), उनके पति ज्ञान प्रकाश और उनके गनर पर स्कूटर हटाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि स्कूटर हटाने को लेकर इन्होंने व्यापार मंडल के बुजुर्ग नेता की पिटाई की. जिससे गुस्साए इलाके के लोगों ने तत्काल आगरा रोड पर जाम लगा दिया और पूर्व मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे माफी की मांग की. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मेयर ने उक्त व्यक्ति पर शराब पीकर हंगामा करना का आरोप लगाया है और बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की माग की है. 


पूर्व मेयर पर बुजुर्ग से मारपीट का आरोप


ये मामला सासनी गेट थाना क्षेत्र के पला रोड का है जहां पूर्व मेयर शकुंतला भारती अपने पति व गनर के साथ अपनी स्कॉर्पियो से किसी व्यक्ति के यहां गई थीं जब वो वापस लौट रही थीं तो रास्ते में स्कूटर खड़ा हुआ था. जिसको हटाने के लिए उन्होंने आवाज लगाई. आरोप है कि स्कॉर्पियो से उतरकर उन तीनों ने गाली गलौज करते हुए व्यापार मंडल से जुड़े एक नेता अशोक गुप्ता की पिटाई कर दी और वहां से चली गई. जिसके बाद ये पूरा बवाल खड़ा हो गया. 


 दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर आरोप


वहीं दूसरी तरफ मामला बढ़ते देख शकुंतला भारती भी सीधे थाना सासनी गेट पहुंच गई और अपने पक्ष के लोगों को वहां इकट्ठा कर लिया. पूर्व मेयर का कहना है कि उनके पति वहां पर नहीं थे. ये मामला शराबी पीकर असभ्य भाषा के इस्तेमाल का है. उनका आरोप है अशोक गुप्ता ने उनके साथ गाली गलौज की और उन्हें गाड़ी से खींच लिया, उनके साथ बदतमीजी की. शकुंतला भारती ने थाने में अशोक गुप्ता के डॉक्टरी मुआयने की बात की और ऐसा नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी. देर रात तक दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे.


पुलिस ने कही ये बात

इस मामले पर पुलिस सीओ स्वेताभ पांडे ने कहा कि रविवार शाम को पूर्व मेयर एक कार्यक्रम में गईं थी जहां लौटते वक्त उनका रास्ते में विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों तरफ बातचीत की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पूर्व महापौर द्वारा इस तरह की मारपीट नहीं की गई है उनके गनर के ऊपर जरूर आरोप लग रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अपर्णा यादव समेत मुलायम सिंह यादव परिवार के इन सदस्यों ने नहीं डाला वोट, जानें वजह


UP Election 2022: ओवैसी ने विरोधियों पर निकाली भड़ास, कहा- अगर जिंदगी बाकी रही तो 2024 में फिर सबकी नींद हराम करेंगे